Connect with us
 

Rajrishi

अपने लक्ष्य को इतना महान बनाएं कि व्यर्थ के लिए समय ही न बचे…ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

सादर प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

*अपने लक्ष्य को इतना महान बनाएं कि व्यर्थ के लिए समय ही न बचे…ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी*

*आध्यात्मिकता से बौद्धिक, भावनात्मक एवं नैतिक क्षमता को बढ़ाने की विधि बताते हुए प्रेरणा दी गई।*

*शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरमकेला में छात्राओं को दिए गए पढ़ाई के टिप्स*

*कंचनपुर-बरमकेला में ‘समस्याएं अनेक, समाधान एक – गीता ज्ञान’ कार्यक्रम का आयोजन*

बिलासपुर टिकरापारा :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, बरमकेला में छात्राओं के लिए मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बिलासपुर से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं छ.ग. योग आयोग की पूर्व सदस्य ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने छात्राओं को अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी उद्बोधन से पढ़ाई के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि हमें अपने लक्ष्य को इतना ऊंचा बना देना चाहिए कि व्यर्थ में समय व्यतीत न हो। लक्ष्य की स्मृति से लक्षण भी आते जाते हैं। यदि हम समय बरबाद करते हैं तो परीक्षा के समय में हमें बहुत पछतावा होता है।

 

दीदी ने बतलाया कि आज के बच्चे अपनी आई. क्यू. अर्थात बौद्धिक क्षमता पर तो ध्यान देते हैं लेकिन नैतिक एवं भावनात्मक गुणांक कम होते जा रहा है। जब हम आध्यात्म को जीवन में अपनाते हैं तो हमारे बौद्धिक के साथ नैतिक एवं भावनात्मक गुणांक में वृद्धि होती है और स्थिरता आती है। आध्यात्मिकता कोई श्वेत या गेरूआ वस्त्र धारण करना नहीं है। अपनी शक्तियों को जागृत करना और सबसे प्रेम भरा व्यवहार ही आध्यात्म है। हम दिन में तीन से चार बार शरीर के लिए भोजन करते हैं। लेकिन मन का भोजन अच्छे विचार हैं जिसके लिए हम समय नहीं निकालते।

आपने बच्चों को भोजन करते हुए टीवी न देखना, अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का सम्मान करना, पढ़ाई के साथ घर के कार्यों में सहयोग देना व उनकी सेवा करने जैसी समझाइश दी।

 

कार्यक्रम के अंत में दीदी ने सभी को संगीत के माध्यम से सूक्ष्म व्यायाम एवं एक्यूप्रेशर क्लैपिंग का अभ्यास कराया व ध्यान की अनुभूति कराई। तत्पश्चात कुछ छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस सत्र के प्रति अपने फीडबैक दिए…

 

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, छतीसगढ़ विद्युत उपभोक्ता फोरम, बिलासपुर के अध्यक्ष भ्राता भूषण लाल वर्मा जी, ब्रह्माकुमारी कस्तूरी बहन, ईश्वरी बहन, समस्त शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।

 

*कंचनपुर-बरमकेला में गीता ज्ञान का आयोजनः-*

बरमकेला सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. सुनयना दीदी ने बतलाया कि मंजू दीदीजी के पावन सानिध्य में 28 जनवरी से एक फरवरी तक शाम 4 से 6 बजे तक पांच दिवसीय कार्यक्रम- ‘‘समस्याएं अनेक समाधान एक – श्रीमदभगवत् गीता ज्ञान’’ का आयोजन कंचनपुर-बरमकेला में किया गया है। जिसके लिए समस्त बरमकेला एवं आसपास के क्षेत्र से सभी जन उपस्थित होकर लाभ ले सकते हैं।

Continue Reading
Advertisement