Connect with us
 

Rajrishi

इंदौर- पत्रकारों के लिए आयोजित राजयोग शिविर सम्पन्न

ओमशांति

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मीडिया प्रभाग की ओर से पत्रकारों के लिए 2 से 6 अप्रैल तक राजयोग ध्यान शिविर का आयोजन किया गया था जिसका समापन ​ 6 अप्रैल को मीडिया प्रभाग की क्षेत्रीय समन्वयक बी के अनिता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

DSC_0144 osb (2) osb (3) media (8) DSC_0069 media (1) media (14) DSC_0054

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रिका के स्थानीय सम्पादक श्री अमित मण्डलोई थे।  शिविर में 30 पत्रकारों ने भाग लिया पर 18 पत्रकार नियमित रहे। इनमे दो दैनिक समाचार पत्रों के सम्पादक, पांच दैनिकों के रिपोर्टर, तीन टीवी के सम्वाददाता भी थे।

शिविर का सञ्चालन बी के मंजू बहन (बिलासपुर) ने किया तथा समन्वय मूल्यानुगत मीडिया के सम्पादक प्रोफेसर कमल दीक्षित ने किया।

​​

इंदौर जोन की मुख्य समन्वयक बी के हेम लता की अध्यक्षता में दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया था। बी के हेमलता ने कहा कि शिविर को पत्रकारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष बनाया गया है।

प्रो दीक्षित ने बताया था कि केवल पत्रकारों के लिए ही आयोजित किया जाने वाला यह प्रथम शिविर है। शिविर के समापन पर सहभागियों ने अपने अनुभवों इसे लाभकारी और सार्थक बताते हुए कहा कि ऐसे शिविर आगे भी किये जाएँ।

इस अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी तथा श्री मण्डलोई ने प्रमाणपत्र वितरित किये। श्री मण्डलोई ने कहा कि हम लोग नकारात्मक वातावरण और सूचनाओं के बीच ही रहते हैं। ऐसे में ऐसे शिविर हमे सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर करने में मदद करते हैं। यह जीवन ऊर्जा की कमी को पूरा करेगा।

Continue Reading
Advertisement