शहर में आध्यात्मिक सेवाओं के लिए छ.ग. के नगरीय प्रषासन मंत्री भ्राता अमर अग्रवाल जी ने बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी को सम्मानित किया।
बिलासपुर शहर में आध्यात्मिक सेवाओं के लिए टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी को छ.ग. के नगरीय प्रषासन मंत्री भ्राता अमर अग्रवाल जी के द्वारा स्मृति चिन्ह, शॉल और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। अवसर था बंगाली नववर्ष पर आयोजित सामूहिक कार्यक्रम का जिसमें शहर के अनेक गणमान्य अतिथि, बंगाली समाज के अध्यक्ष देवाषीष घोष, एवं समस्त बंगाली यूथ एसोसिएषन के सदस्य उपस्थित थे।