प्रेस विज्ञप्ति
भारत का प्राचीन योग है राजयोग – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्यों ने किया स्वामी विवेकानंद उद्यान में सामूहिक योगाभ्यास
भारत के पास सबसे बड़ी शक्ति योग की शक्ति है जिसके आधार पर ही भारत पुनः जगत्गुरू बनेगा। राजयोग भारत का प्राचीन योग है जिसमें स्वयं की व स्वयं के मूलगुणों की पहचान के साथ-साथ परमात्मा का सत्य परिचय के साथ योग का अभ्यास किया जाता है। इस योग के अभ्यास से आत्मा के मूल गुणां सुख, शांति, आनंद, प्रेम, पवित्रता, ज्ञान और शक्ति का विकास होता है एवं जीवन में सहन करने, समाने, सामना करने, समेटने, निर्णय करने, विचारों को सार में लाने, परखने की शक्ति भी बढ़ती जाती है। राजयोग में सर्व योग समाहित हैं, यह कर्मयोग भी है, बुराईयों को छुड़ाता है अतः सन्यासयोग भी है, समत्व योग है क्योंकि इसमें स्व और सेवा का संतुलन है।
उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी ने स्वामी विवेकानंद उद्यान में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम जीवन खुषियों से भरे, आओ बिलासपुर योग करें…. के अंतर्गत सभी साधकों को संबोधित करते हुए कही। आपने बताया कि हर माह के तीसरे रविवार को उद्यान में ऐसे सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिससे 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक पूरे बिलासपुर में योग का शंखनाद हो जाये। साथ ही आपने इफेक्टिव पैरेन्टिंग विषय पर परिचयात्मक व्याख्यान दिया और सोमवार सायं 7 से 8 बजे टिकरापारा सेवाकेन्द्र पर विस्तृत व्याख्यान का लाभ लेने के लिये सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया है।