Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
परमात्मा के प्यार का अनुभव करने की सहज विधि है राजयोग: बीके मंजू

*ब्रह्मा कुमारीज़ प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा में पाजिटिव थिंकिंग की क्लास*
*परमात्मा के प्यार का अनुभव करने की सहज विधि है राजयोग: बीके मंजू*
*24 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन*
बिलासपुरः प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा में पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है। बीके मंजू ने कहा कि आज मनुष्य सच्चे प्यार की तलाश मे भटक रहा है। चाहे घर परिवार हो, मित्र हर संबंध मे अपेक्षा ज्यादा और त्याग सहयोग की भावना बहुत कम अनुभव कर रहे है। किशोर अवस्था मे भटकाव और धोखे की घटनाओ से भी भय का वातावरण है। ऐसे मे सच्चा और निष्काम प्यार का अनुभव सिर्फ प्यार के सागर परमात्मा से ही अनुभव हो सकता है। राजयोग के अभ्यास से न सिर्फ़ परमात्मा के प्यार का अनुभव कर सकते है बल्कि विकर्म विनाश कर श्रेष्ठ भाग्य भी बना सकते है। परमात्मा के प्यार का अनुभव करने का सहज साधन है परमात्मा से शक्ति प्राप्त कर पूरे विश्व को बाटने वाले अखंड महादानी बने।
आगे कहा कि स्वर्णिम संसार बनाने के लिये स्वयं के स्वभाव को भी स्वर्णिम बनाना होगा। ईर्ष्या, सिद्ध करने, जिद करने के संस्कार से मुक्त मनुष्य का स्वभाव ही सेवा मे परिवर्तन ला सकता है। सेवा मे अभिमान और अपमान की मिलावट बिल्कुल भी न हो यही लक्ष्य सफलता अवश्य प्राप्त कराती है।
*मंजू दीदी ने बताया कि 24 अगस्त दादी प्रकाशमणी का अव्यक्त दिवस है, इसे पूरे विश्व मे विश्व बंधुत्व दिवस के रूप मे मनाया जाता है। मुख्यालय माउंट आबू से रक्तदान अभियान 2025 आह्वान के तहत शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर में भी 24 अगस्त रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमे स्वयं भाग लेकर एवं प्रेरित कर पुण्य के भागी बन सकते है।*