Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar
 
																								
												
												
											एकाग्रता का दुश्मन है मोबाइल का अधिक प्रयोग – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट में दी गई नैतिक मूल्यों की शिक्षा
शिव अनुराग भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर के साथ आयुष्मान कार्ड के भी शिविर का आयोजन आज 9 से 5
बिलासपुर टिकरापारा :- जीवन में माता-पिता के अहसानो व शिक्षक के द्वारा दिए गए संस्कारों व शिक्षाओं का बदला हम कभी नहीं चुका सकते। मां गर्भ से लेकर हमारे लिए कितना कुछ सहन करती है, पिता बहुत त्याग करते हैं। शिक्षक अपना समय व शक्ति लगाकर हमें ऊंचाई पर ले जाते हैं।
यह बातें सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए एवं अपने स्कूली शिक्षा कक्षा एक से 11वीं तक सेंट जोसेफ स्कूल में ही की हैं जिस पल का भावुक अनुभव साझा करते हुए मंजू दीदी ने कही। उन्होंने परीक्षा के पूर्व समय प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि हमें रात जल्दी सो कर सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करनी चाहिए। मोबाइल टीवी इत्यादि डिजिटल संसाधन विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता के साथ समय को नष्ट कर देते हैं क्योंकि इससे आंखें थकती हैं इसलिए बच्चे माता-पिता व शिक्षकों का कहना माने और मोबाइल का प्रयोग सीमित समय के लिए करें।
दीदी ने सभी को कुसंग में आकर नशे की लत में ना फंसने की सलाह दी और सभी से नशा मुक्त भारत अभियान के द्वारा शपथ दिलाई। साथ ही सभी को रक्तदान का महत्व बताया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सिस्टर सुप्रिया, टीचर सिस्टर टुंपा एवं प्रीति पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
दीदी ने जानकारी दी की राजकिशोर नगर शिव अनुराग भवन में आयोजित स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 24 अगस्त सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक है। इसमें विभिन्न विशेषज्ञ अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। अपोलो हॉस्पिटल से जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आयुर्वेद, होम्योपैथी, एक्यूप्रेशर, नाड़ी चिकित्सा, बीएमआई, शुगर, बीपी, दंत रोग विशेषज्ञ, वेलनेस आदि निशुल्क सेवाएं उपलब्ध होंगे। जिसका लाभ सभी शहरवासी समय पर पहुंचकर प्राप्त कर सकते हैं।








 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									