Connect with us
 

Rajrishi

प्रकृति की रक्षा में ही मनुष्य जीवन की सुरक्षा है – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति

प्रकृति की रक्षा में ही मनुष्य जीवन की सुरक्षा है – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

ब्रह्माकुमारी बहनों ने स्मृति-वन के अरण्य में वट-वृक्ष की पूजा की…

वट सावित्री व्रत पूर्णिमा की तिथि का समापन आज

राज किशोर नगर बिलासपुर : राज किशोर नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ शिव-अनुराग भवन के सम्मुख स्थित स्मृति-वन के अरण्य में पर्यावरण दिवस पर कल्पतरूह अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में बरगद व आंवले का बड़ा पौधा भी रोपित किया गया था। आज वट-सावित्री व्रत पूर्णिमा तिथि के समापन पर ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, हेमवती बहन, ईश्वरी बहन व नीता बहन ने असीम संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रकृति का धन्यवाद करते हुए वट-वृक्ष की पूजा की।
मंजू दीदी जी ने बतलाया कि इस क्षेत्र को हरा-भरा, सुंदर, भरपूर ऑक्सीयुक्त बनाने हेतु सेवाकार्य प्रगति पर है। साथ ही स्वच्छता का भी ख्याल रखा जा रहा है। पहले की तुलना में यदि आज के इस प्रारंभिक अवस्था में ही हम देखेंगे तो हमें काफी अन्तर दिखाई देगा। प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है। प्रकृति की रक्षा ही मानव जीवन की सुरक्षा है। हसदेव के जंगलों के साथ-साथ हमारे आसपास की हरियाली को भी बचाना हमारा उत्तरदायित्व है। टिकरापारा में भी बहनों ने वट-वृक्ष के साथ प्रकृति की वंदना करते हुए सकाश दिया ।

Continue Reading
Advertisement