Connect with us
 

Rajrishi

*अच्छे संस्कारों के साथ वर्तमान समय बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाना जरूरी – ब्रम्हाकुमारी प्रीति बहन* 

*सादर प्रकाशार्थ

प्रेस विज्ञप्ति*

 

*अच्छे संस्कारों के साथ वर्तमान समय बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाना जरूरी – ब्रम्हाकुमारी प्रीति बहन*

 

*परमात्मा पिता को अपना दोस्त बनाने से हर समस्या दूर हो जाएगी – राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी गायत्री दीदी*

नरियरा : बाल व्यक्तित्व विकास शिविर के चौथे दिन शिविर में उपस्थित सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कारों की शिक्षा के साथ ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने उन्हें गुड टच बैड टच की जानकारी दी क्योंकि बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बच्चो में जागरूकता की कमी होती है और माता-पिता भी उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताना जरूरी नहीं समझते और संकोच भी करते हैं जिसके कारण बच्चे भी शोषण के शिकार हो जाते हैं

 

*ब्रम्हाकुमारी गायत्री दीदी* ने बतलाया कि गीता के महावाक्य है यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत :अभ्युथानम् धर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् अर्थात भगवान ने श्रीमद भगवत गीता में कहा है जब-जब धर्म की हानि होगी और अधर्म, अत्याचार बढ़ेगा तो मैं पुनः सत्य धर्म की स्थापना करने इस धरती पर आऊंगा। अब वही समय आ चुका है कि परमात्मा इस धर्म ग्लानि के समय आकर सृष्टि के आदि मध्य अंत का ज्ञान दे रहे हैं और जो मनुष्य आत्मा भगवान को पहचान कर उन्हें अपना खुदा दोस्त बनाकर साथ रखते हैं तो परमात्मा उन्हें हर परिस्थिति में उनकी मदद करते हैंl

 

रियल ग्रोथ स्कूल के प्रांगण में बच्चों को बहुत सुन्दर गीतों के माध्यम से यौगिक जॉगिंग कराया गया। साथ ही प्रतिदिन उन्हें मेडिटेशन का भी अभ्यास कराया जा रहा है….

Continue Reading
Advertisement