Connect with us
 

Rajrishi

सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने वाला है शिक्षक _ ब्रम्हाकुमारी मंजू दीदी 

*सादर प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति*

 

सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने वाला है शिक्षक _ ब्रम्हाकुमारी मंजू दीदी

 

*ब्रह्माकुमारीज बलौदा शिव दर्शन भवन में किया गया शिक्षको का सम्मान*

बलौदा :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बलौदा में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें लगभग 20 शिक्षक गण उपस्थित हुए जिनका संस्था के द्वारा तिलक, पुष्प व गमछा से स्वागत सम्मान किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा स्मृति व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पधारे शैक्षिक समन्वयक बलौदा से भ्राता श्री रामकुमार साहू जी ने कहा कि शिक्षक ही वह कुंभकार है जो गीली मिट्टी को एक सही आकार देता है उसे सच्चा मार्ग प्रदर्शन कर संसार में जीने के काबिल बनाता है इसलिए शिक्षकों का सम्मान होना ही चाहिए |

उपस्थित सेवा निर्वित भ्राता श्री दीनानाथ देवांगन जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन को आगे बढ़ाने का आधार शिला है स्कूल में जब तक बच्चा है तब तक वही उसका मात-पिता है |

 

वही माउंट आबू से कांफ्रेंस के माध्यम से राजयोग शिक्षिका व पूर्व में शिक्षक रह चुकी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने सभी शिक्षकों को केंद्र में आने के लिए आभार व्यक्त किए व संबोधित करते हुए कहा कि -आज जो भी सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा है उसके पीछे कोई ना कोई शिक्षक का ही हाथ है क्योंकि हर किसी ने अपने जीवन काल में शिक्षक तो बनाया ही है | और मैं शिक्षकों से विशेष यही अनुरोध करती हूं कि सब्जेक्ट में आध्यात्मिकता को जरूर स्थान दें जिससे हमारी संस्कृति और सभ्यता बनी रहें| गुरु और शिष्य का संबंध सम्मान हमेशा के लिए रहे | तदोपरांत ब्रह्मा कुमारी समीक्षा बहन ने भी कहा कि शिक्षक का अर्थ होता है शिष्टाचार सिखाने वाला, क्षमाशील, तथा कर्तव्यनिष्ठ, व कर्तव्य का बोध कराने वाला | शिक्षक वह मोमबत्ती है जो खुद जलकर सबको उजाला देता है वह एक जौहरी के समान है जो पत्थर को तराश कर सच्चा हीरा बनाता है जो आगे चलकर एक सच्चा नागरिक बन जाता है इस तरह वह एक राष्ट्र निर्माता भी है |

 

अंत में सभी शिक्षक गणों को ईश्वरी सौगात व भोग का डिब्बा दिया गया |

Continue Reading
Advertisement