Rajrishi
पवित्रता, त्याग, तपस्या व सेवायुक्त रहा भाईजी का जीवन – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
पवित्रता, त्याग, तपस्या व सेवायुक्त रहा भाईजी का जीवन – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी
भाईजी ने अपने कर्म की कुशलता से दी योगी जीवन की शिक्षा
छ.ग. इन्दौर जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एवं मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई जी की 7वीं पुण्यतिथि मनाई गई…
बिलासपुर टिकरापारा :- ब्रह्माकुमारीज़ के छ.ग. व इन्दौर जोन के संस्थापक, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एवं संस्था के मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई जी की 7वीं पुण्यतिथि पर टिकरापारा सेवाकेन्द्र में परमात्मा को भोग स्वीकार कराया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों व सभी साधकों ने मौन रहकर भाईजी को श्रद्धांजलि दी।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने भाई जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संपन्न परिवार में जन्मे भाईजी का जीवन त्याग, तपस्या व पवित्रता से युक्त कर्मयोगी जीवन था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के पश्चात् उन्होंने अपना पूरा जीवन जनकल्याण के कार्य के लिए समर्पित कर दिया। ईश्वरीय सेवाओं का विस्तार नवीनतम विधि से करना उनकी विशेषता थी।
समाज के हर वर्ग में आध्यात्मिकता का प्रचार-प्रसार कर आपने अनेकों का जीवन श्रेष्ठ बनाया। अपने कर्म में कुशलता व पवित्रता तथा अपने दिव्य प्रेरणादायी बोल से उन्होंने अनेक बहनों-भाईयों को ईश्वरीय सेवाओं के लिए प्रेरित किया और योग्य शिक्षक बनाया। छ.ग., म.प्र., उड़ीसा व राजस्थान के लगभग 600 सेवाकेन्द्र व अनेक ब्रह्माकुमारी पाठशालाओं के माध्यम से आदि सनातन देवी-देवता धर्म की स्थापना के लिए आवश्यक आध्यात्मिक ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने का श्रेष्ठ कार्य किया।