Rajrishi
सादगी, आज्ञाकारिता, त्याग व तपस्या की मूरत थीं कमला दीदी – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

सादर प्रकाशनार्थ
प्रेस विज्ञप्ति
*सादगी, आज्ञाकारिता, त्याग व तपस्या की मूरत थीं कमला दीदी – ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी*
*क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी जी के निमित्त भोग लगाकर दी गई श्रद्धान्जलि*
*दीदीजी छ.ग. सहित म.प्र., उड़ीसा व समीपवर्ती राजस्थान का प्रशासन देख रही थीं…*
बिलासपुर टिकरापारा :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी कमला दीदी जी के निमित्त आज गुरूवार को टिकरापारा सेवाकेन्द्र में भोग लगाया गया व श्रद्धान्जलि दी गई। *इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, माउण्ट आबू के ब्रह्माकुमार बद्रीनाथ भाई, अन्य बहनें व साधक गण उपस्थित रहे* । शनिवार, 10 दिसम्बर को शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर, रायपुर में उन्होंने अपने पार्थिव देह का त्याग किया। मुख्यालय माउण्ट आबू के बाद पूरे भारत में छ.ग. में प्रथम रिट्रीट सेन्टर के रूप में शान्ति सरोवर की स्थापना कमला दीदी की ही अथक परिश्रम का परिणाम था।
*टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी* ने कमला दीदी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीदी जी का जीवन सादगी, त्याग व तपस्या से परिपूर्ण था। सभी जन मानस को परमात्म संदेश प्राप्त हो इस निःस्वार्थ प्रेम की शुभभावना के साथ प्रकृति के प्रति भी उनका सम्मान था। दीदीजी परमात्म श्रीमत व बड़ों की आज्ञा पर एक्यूरेट रहती थीं। छ.ग., म.प्र., उड़ीसा व समीपवर्ती राजस्थान के सेवाकेन्द्रों की क्षेत्रीय निदेशिका होने के साथ-साथ आप संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका भी थीं।
उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा स्त्री शक्ति सम्मान व राज्यपाल द्वारा सेठ नेमीचन्द श्रीश्रीमाल समाजसेवा अभिनन्दन अवार्ड से सम्मानित किया गया। दीदीजी के दिल में आदिवासियों के प्रति बहुत दयाभाव था। उनके मार्गदर्शन में 15 मई 1987 से बस्तर अंचल के 65 गांवों में अध्यात्म के द्वारा आदिवासियों के जीवन को संवारने-सुधारने का कार्य किया जा रहा है।
दीदी ने बतलाया कि आज पूरे इंदौर जोन में दीदी जी के निमित्त भोग लगाया गया है व आगामी गुरूवार 22 दिसम्बर को रायपुर स्थित शान्ति सरोवर में ब्रह्माभोज का आयोजन किया गया है।
—
In Godly Activity,
B. K. Manju
Bilaspur Tikrapara, C.G.
Email – [email protected]