brahmakumaris Tikrapara
एक जून से ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा मे “उडान” बाल संस्कार शिविर का आयोजन

*एक जून से ब्रह्माकुमारीज टिकरापारा मे “उडान” बाल संस्कार शिविर का आयोजन*
*कक्षा चौथी से नवमी तक के बच्चे ले सकते है भाग*
बिलासपुर: श्रेष्ठ संस्कार भरने का समय बाल्यकाल ही होता है। करोना महामारी के कारण बाल संस्कार शिविर का आयोजन विगत तीन वर्षों तक स्थगित रहा। बडे हर्ष का विषय है कि प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा में एक जून से कक्षा चौथी से नवमी तक पढने वाले बच्चों के लिये बाल संस्कार शिविर “उडान” का आयोजन किया जा रहा है। बीके पूर्णिमा ने बताया कि इस शिविर मे अनेक उपयोगी विषयों जैसे होलिस्टिक एक्सरसाइज़, आसन प्राणायाम, नीति श्लोक, नैतिक शिक्षा, प्रेरक कहानीयां हैल्दी डाइट, मेडिटेशन, भय से मुक्ति, याददाश्त बढाने के तरीके इत्यादि पर अनुभवी एवं राजयोगिनी बहनों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। पंजीयन के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9907914016,9893935524 एवं 9893167642 संपर्क के लिये उपलब्ध रहेगा। सीमित संख्या के कारण जल्दी पंजीयन कराकर स्थान सुरक्षित कर लेना अच्छा होगा। परमात्मा को बच्चे बहुत प्रिय है क्योंकि बच्चे विकारों से बचे है।
https://forms.gle/ddsC5qh7Gyg8KQPw6
Form to fill