Connect with us
 

Rajrishi

एसबीआई द्वारा आयोजित हाफ मैराथन में ब्रह्माकुमारीज़ की सहभागिता के लिए SBI ने किया आभार

बिलासपुर टिकरापारा सेवा समाचार
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मानव संसाधन विकास के मुख्य प्रबंधक भ्राता सुनील कुमार व संभागीय लेखा अधिकारी भ्राता बिकाश चंद्र दास ने ब्रह्माकुमारीज़ के बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र में शिरकत की व आजादी के अमृत महोत्सव पर एसबीआई द्वारा आयोजित हाफ मैराथन में ब्रह्माकुमारीज़ की सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। सभी सहभागियों के प्रमाण-पत्र सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी व अन्य बहनों को भेंट किए।


साथ ही सेवाकेन्द्र में शान्ति अनुभूति के लिए बने हुए बाबा की कुटिया में बहनों ने उन्हें ध्यान की अनुभूति भी कराई। अवगत हो कि हॉफ मैराथन में ब्रह्माकुमारी रूपा बहन, ब्रह्माकुमारी ज्ञाना बहन, ब्रह्माकुमारी शशी बहन, ब्रह्माकुमारी गायत्री बहन, ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन, ब्रह्माकुमारी श्यामा बहन, ब्रह्माकुमारी रजनी बहन व अन्य बी.के. सदस्यों ने हिस्सा लिया था।