Connect with us
 

Rajrishi

ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने कहा – सुबह नहाकर व माता-पिता के पैर छूकर स्कूल जाएं बच्चे

सादर प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

*जो बच्चे रात को जल्दी सोए और ’सुबह’ को जल्दी जागे उनसे दुनिया का दुख दूर-दूर को भागे…*

 

*ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने कहा – सुबह नहाकर व माता-पिता के पैर छूकर स्कूल जाएं बच्चे…*

 

*ब्रह्माकुमारीज़ नरियरा सेवाकेन्द्र में बच्चों को दी जा रही भारतीय संस्कृति व संस्कारों की शिक्षा*

8

नरियरा, 10 जून : जो रात को जल्दी सोए और सुबह को जल्दी जागे, उस बच्चे से दुनिया का दुख दूर-दूर को भागे…। सुबह जल्दी उठना व स्नान करके माता-पिता के पैर छूकर आषीर्वाद लेना हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति है। पैर छूने से हमें उनका आषीर्वाद व दुआएं तो मिलती ही हैं साथ ही हाथों व पैरों में ऊर्जा का स्रोत होता है वह ऊर्जा भी हमें मिलती है जिससे हमारा जीवन सफल बन जाता है।

*उक्त बातें नरियरा में चल रहे सात दिवसीय बाल संस्कार के दूसरे दिन बच्चों को भारतीय संस्कृति की षिक्षा देते हुए बिलासपुर से पधारीं छ.ग. योग आयोग की पूर्व सदस्या व टिकरापारा बिलासपुर सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदीजी ने* कही।

दीदी ने मास्टर योग प्रशिक्षक भ्राता राकेश गुप्ता जी के द्वारा सूर्य नमस्कार के 12 पदों का अभ्यास सिखाया।

 

*ध्यान मुद्रा व रीढ़ की हड्डी सीधी रखकर बैठने से याददाश्त व एकाग्रता की शक्ति बढ़ती है….*

आपने बच्चों को आत्मा की शक्ति के बारे में बतलाया और कहा कि आत्मा में बहुत शक्तियां है। शक्तियों को पहचानने के लिए हमें आत्मा का सत्य परिचय होना जरूरी है। जब हम स्कूल में या यहां संस्कार षिविर में आते हैं तो ध्यान मुद्रा में और रीढ़ की हड्डी सीधी रखकर बैठें, इससे हमारी याददाश्त व एकाग्रता की शक्ति बढ़ती है। सीधे बैठना हमारी आदत बन जानी चाहिए।

 

*परमात्मा प्रेम के सागर हैं इसलिए हमें निस्वार्थ प्रेम करना सिखाते हैं – ब्रह्माकुमारी श्यामा*

राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी श्यामा बहन ने कहा परमात्मा प्रेम के सागर है और वह इस दुनिया को सुख में देखना चाहते हैं इसलिए वह हमें प्रेम स्वरूप बनने की शिक्षा देते हैं इसलिए हमें इस संसार में परमात्मा द्वारा हर रचना से प्रेम करना चाहिए लेकिन सबसे पहले हमें स्वयं से प्रेम करना है फिर परिवार, प्रकृति, देश और परमात्मा से प्रेम करना चाहिए।

*ब्रह्मा कुमारी प्रीति बहन ने* बच्चों को कविता सिखाई, म्यूजिकल एक्सरसाइज का अभ्यास कराया औैर आसन-प्राणायाम एवं ध्यान मुद्रा के फायदे बतलाए। *नरियरा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी ज्ञाना दीदी ने* जानकारी दी कि गर्मी की वजह से शिविर का समय सुबह 6 बजे कर दिया गया है।

Continue Reading
Advertisement