Connect with us
 

brahmakumaris Tikrapara

प्रकृति की सुरक्षा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी- ब्रम्हाकुमारी श्यामा बहन

*प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाश नार्थ*

ब्रम्हाकुमारी बहनों ने दी वृक्ष लगाने की संदेश

प्रकृति की सुरक्षा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी- ब्रम्हाकुमारी श्यामा बहन

कोटमीसुनार – प्रजापिताब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत ब्रम्हाकुमारी बहनों ने सेवा केंद्र में आए हुए भाई बहनों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई सेवा केंद्र में ब्रम्हाकुमारी बहनों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को यह संदेश दिया की जाने अनजाने में हम सभी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए पर्यावरण का दोहन किया है निरंतर बढ़ता प्रदूषण संपूर्ण मानव समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन गया है प्रकृति पूरी तरह असंतुलित हो चुकी है जिसका प्रभाव भी हम देख रहे हैं बढ़ता तापमान, बाढ़ भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदाएं जो समय-समय पर अपना प्रभाव दिखा रहे हैं lआने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी हैl प्रकृति मां की तरह हम सबकी पालना करती है, अनेक प्रकार की औषधियां देती है ,हमारा शरीर भी प्रकृति की देन है l प्रकृति है तो जीवन है lआगे प्रकृति के लिए नारा लगाते हुए कहां “पर्यावरण बचाना है घर-घर वृक्ष लगाना है” यह संदेश देते हुए हर एक को पौधा दिया गया l