Connect with us
 

Rajrishi

ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने युवा पीढ़ी से किया अनुरोध – नियंत्रित गति से चलाएं वाहन…

सादर प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

 

*ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने युवा पीढ़ी से किया अनुरोध – नियंत्रित गति से चलाएं वाहन…*

 

*सुरक्षित यात्रा के लिए आध्यात्म को जीवन में अपनाने पर दिया जोर*

 

*राज किशोर नगर के सशिमं उ.मा.विद्यालय पहुंचा सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा व कल्पतरूह अभियान*

राज किशोर नगर :-आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित सड़क-सुरक्षा व कल्पतरूह अभियान आज सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय के राज किशोर नगर स्थित शाखा पहुंचा जहां विद्यार्थियों व आचार्यजनों को नृत्य नाटिका व दिव्य-उद्बोधन के द्वारा सड़क-सुरक्षा का संदेश दिया गया। साथ ही सभी को कल्पतरूह परियोजना का परिचय देते हुए वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया।

 

*ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने आध्यात्मिकता द्वारा सुरक्षा विषय पर* उद्बोधन दिया और कहा कि पैदल, साइकिल, दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन के रूप में हम सभी सड़क यातायात से जुड़े हुए हैं। आज की युवा पीढ़ी से अनुरोध करते हुए दीदी ने कहा कि युवाओं को अपनी शारीरिक व मानसिक शक्ति को सही दिशा देना जरूरी है और आध्यात्मिकता को अपनाकर ही अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान किया जा सकता है। गति से कार्य जल्दी तो होता है लेकिन जानलेवा भी हो सकता है। बच्चे जो अठारह वर्ष से कम उम्र के हैं उन्हें दोपहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए और न ही मात-पिता से जिद करना चाहिए। साथ ही अभिभावक भी उन्हें चलाने के लिए गाड़ी न दें।

 

*पूर्व प्रधानाचार्या स्मृति भूरंगी* ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की गांव, शहर व स्कूलों में गतिविधियों से सभी को परिचित कराया व जन जागरूकता के लिए संस्था की बहनों की तत्परता के लिए उनकी सराहना की। साथ ही सशिमं की अन्य शाखाओं में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुरोध किया।

 

*स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मीकांत मुजुमदार* जी ने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्या भारती के द्वारा भी कार्य किए जा रहे हैं।

 

*प्रधानाचार्या बहन श्री मति रश्मि दुबे* ने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए नशा तो नहीं करना चाहिए लेकिन यदि नशा करना ही है तो प्रभु की याद का नशा करें।

 

कार्यक्रम की शुरूआत में सभी अतिथियों मां सरस्वती की पूजा की व सरस्वती वंदना का गान किया। मंजू दीदी ने कल्पतरूह वृक्षारोपण व संरक्षण की जानकारी देते हुए सभी को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय परिवार को पांच पौधे सौगात दिए। कल्चरल टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा व प्रकृति रक्षा के लिए प्रस्तुतियां दी गई। जिनमें राकश गुप्ता, सुरेश मेश्राम, विक्रम भाई, अमर भाई, गौरी बहन, प्रीति बहन आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे, शिक्षकगण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

for more photos and videos…pls find google drive link here

https://drive.google.com/drive/folders/1Dv3JOVBASDkzlI2PBMLaZgtEqvLoVQU8?usp=sharing

Continue Reading
Advertisement